● welcome ● Dabrera ● Hamirpur ● Himachal Pradesh Online ● Ajesh Sharma ●

Search This Blog

Monday

हमीरपुर में पंचायत चुनाव की तिथियां घोषित 04 Dec 2010

 जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त हमीरपुर राजेंद्र सिंह ने जिले के समस्त ग्राम पंचायतों, पंचायत समितियों तथा जिला परिषद के वार्डो के निर्वाचन की तिथिया घोषित कर दी हैं। शनिवार को यहां जारी प्रेस विज्ञप्ति में उपायुक्त ने बताया कि विकास खंड बिझड़ी के अंतर्गत ग्राम पंचायतों में प्रथम चरण का निर्वाचन 28 दिसंबर होगा। उन्होंने बताया कि पंचायत बड़सर के 9 वार्डो, समताना के 7, झझयाणी के 7, रैली , टिप्पर, पाहलू, मोरसू -सुलतानी तथा कलौहण पंचायतों के 7-7 वार्डों, पंचायत समैला के 5 वार्डो, घोड़ी-धबीरी के 5, पथ्लयार, कडसाई, धबडियाना, घगोट कला, दंदवीं तथा पंचायत कुलेहड़ा के 5-5 वार्डो के लिए मतदान होगा।
दूसरे चरण का चुनाव
30 दिसंबर को पंचायत बिझड़ी के 9 वार्डो और धगोटा, ग्यारा ग्रा, चकमोह, दादडू, करेर, सौर , गारली पंचायतों के 7-7 वार्डो के लिए और पंचायत कलवाल, बड़ा ग्रा, जौड़े अब, ननावा, टिक्कर राजपूता, दलचेहड़ा, सोहारी और कठियाणा पंचायत सहित 5-5 वार्डो के लिए चुनाव होगा। तीसरे चरण का चुनाव पहली
जनवरी, 2011 को सठबीं, बल्हविहाल, बल्याह, सकरोह, बणी, मक्कड़, लोडर, उसनाड़ कला पंचायतों के 7-7 वार्डो के लिए होगा, जबकि पंचायत जजरी, जमली, ज्योलीदेवी, कनोह, भकरेड़ी, महारल, क्यारा बाग और भैल पंचायतों के 5-5- वार्डो के लिए चुनाव होगा। उपायुक्त ने बताया कि विकास खंड हमीरपुर के अंतर्गत पंचायत दरोगण पत्ती कोट तथा बस्सी झनियारा और अणु के 7-7 वार्डो के लिए तथा पंचायत मत्ती टिहरा, ललीण, चंगर, रोपा, फनोल पंचायतों के 5-5 वार्डो के लिए चुनाव
28 दिसंबर को होगा तथा पंचायत कुठेडा, नेरी, बजूरी पंचायतों के 7-7 वार्डो के लिए और टिब्बी, नाल्टी, सेर बलौणी, बल्ह, सासन पंचायतों के 5-5 वार्डो के लिए चुनाव 30 दिसंबर को होगा। पंचायत मझोग-सुलतानी, जंगल रोपा, दडूही पंचायतों के 7-7 वार्डो के लिए और देई का नौण, बराहलड़ी, धनेड, याह-लोहाखरिया, अमरोह पंचायतों के 5-5 वार्डो के लिए
चुनाव 01 जनवरी, 2011 को होगा। विकास खंड भोरज में ग्राम पंचायत जाहू, टिक्कर डिडवी, मुंडखर के 9-9 वार्डो के लिए तथा कक्कड़, मनवी, अग्घार, ताल, पांडवी पंचायतों के 7-7 वार्डो और अमरोह, पपलाह, साहनवी पंचायतों के 5-5 वार्डो के लिए मतदान 28 दिसबर को होगा तथा दूसरे चरण में धमरोल, सुधरियाण पंचायत के 9-9 वार्डो के लिए, कड़ोहता, बडैहर, लुददर-महादेव, नन्धन, महल पंचायतों के 7-7 वार्डो, उखली, भुक्कड़, हनोह, कराह पंचायतों के लिए 5-5 वार्डो के लिए निर्वाचन 30 दिसंबर को होगा। तृतीय चरण का निर्वाचन पंचायत धिरड़, भोरज के 9-9 वार्डो के लिए, भौंखर, भलवाणी, टिक्करी मिन्हासा, झरलोग, खरवाड़ पंचायतों के 7-7 वार्डो के लिए, पट्टा, गरसाहड़, बाहनवी, भकेड़ा पंचायतों के 5-5 वार्डो के लिए निर्वाचन
 01 जनवरी, 2011 को संपन्न होगा। उपायुक्त ने बताया कि विकास खंड नादौन में प्रथम चरण का निर्वाचन पंचायत उटप, गाहली, मैड़, हडे़टा, गलोड़ खास के 5-5 वार्डो, फाहल पंचायत के 7 वार्डो, गोइस पंचायत के 5 वार्डो, लहड़ा पंचायत के 7 वार्डो , पंचायत नारा और सरेड़ी के 5-5 वार्डो, पंचायत कश्मीर के 7 वार्डो, पंचायत जसाई, बैरड, बढेढ़ा, सनाही के 5-5 वार्डो, पंचायत मालग के 7 वार्डो, पंचायत मझेली, पन्याली, वटराण के 5-5 वार्डो तथा जलाड़ी पंचायत के 7 वार्डो के लिए प्रथम चरण का चुनाव 28 दिसंबर को होगा। दूसरे चरण का चुनाव
30 दिसंबर को पंचायत मनसाई, धनेटा, ग्वालपत्थर के 7-7 वार्डो, पंचायत भदरूं, वदारन, झलाण, किटपल, अमलैहड़, कलूर , कोहला के 5-5 वार्डो पंचायत मझियार, भदरोल, गौना, करौर, वसारल, कमलाह पंचायतों के 5-5 वार्डो, पंचायत लाहड़-कोटलू तथा बेला के 7-7 वार्डो तथा पंचायत पनसाई और हथोल पंचायत के 5-5 वार्डो के लिए निर्वाचन होगा। तृतीय चरण में पंचायत चोडू, बड़ा, सपडोह, जोल सप्पड़, नौहगी के 7-7 वार्डो, पंचायत रैल ,पुतडियाल, प्लासी-कंरडोला, बल-डूहक, फस्टे, मण, रगस, दंगड़ी, बूणी, भूपल, भरमोटी, कोटला-चिल्लिया, घलूं पंचायत के 5-5 वार्डो के लिए निर्वाचन 01 जनवरी, 2011 को होगा।


जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि विकास खंड वमसन में प्रथम चरण का निर्वाचन पंचायत खनोली, कक्कड़, उटपुर, बारीं, पटनौण, डाडू, कोटलागसा, बफड़ीं , कन्जयाण, कैहवीं, बलोह, ढनवान, सवाहल पंचायतों के 5-5 वार्डो के लिए और पंचायत ऊहल, चमनेड़, नाड़सीं पंचायतों के 7-7 वार्डो के लिए मतदान
28 दिसंबर होगा। दूसरे चरण में पंचायत भेरड़ा, चरिया दी धार, पौंच, टपरे, बराड़ा, बजड़ोह, दाड़ी, गसोता, टिक्कर बूल्हा, पंदेहड़, धीमी, अमण, कालाअंब पंचायतों के 5-5 वार्डों और पंचायत गवारूडू, लबलू, समीरपुर पंचायतों के 7-7 वार्डो के लिए निर्वाचन

30 दिसंबर को जबकि तृतीय चरण में प्रथम जनवरी, 2011 को पंचायत बजरोल, भटेड़, जन्दडू, सिकादर, पंजौत, चंबोह, बगवाड़ा ,्रबौहणी, दरव्यार पंचायतों के 5-5 वार्डो तथा सराहकड़, धरोग, बधाणी और धलोट पंचायतों के 7-7 वार्डो और डूग्गा पंचायत के 9 वार्डो के लिए निर्वाचन होगा। इसी प्रकार विकास खंड सुजानपुर में प्रथम चरण का निर्वाचन पंचायत खैरी, रगड़, लबरी, पटलादर के 5-5 वार्डो, पंचायत वैरी, सपाहल और चबूतरा पंचायतों के 7-7 वार्डो के लिए

28 दिसंबर को मतदान होगा तथा दूसरे चरण में पंचायत जंगल, चलोह, चमियाणा, री पंचायत के 5-5 वार्डो, पंचायत भगेड़ा, पनोह, करोट पंचायतों के 7-7 वार्डो के लिए निर्वाचन
30 दिसंबर को और अंतिम चरण में पंचायत जोल, धमड़ियाणा, टिहरा, डेरा, बनाल पंचायतों के 5-5 वार्डो के लिए और पंचायत दाड़ला के 7 वार्डो के लिए मतदान प्रक्रिया 01 जनवरी, 2011 को संपन्न होगी।